सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ाया

Tuesday, Jan 24, 2017 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। उनके कार्यकाल में 3 महीने का इजाफा किया गया है। अब वह 31 मई, 2017 को अपना पदभार छोड़ेंगे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया, 'केंद्रीय कैबिनेट की नियोक्ता समिति शक्तिकांत दास के कार्यकाल को 3 महीने तक बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित करती है। अब वह 1 मार्च, 2017 के बजाय 31 मई, 2017 को अपना पदभार छोड़ेंगे।'

शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने आर्थिक सलाहकार का पद 29 अगस्त, 2015 को संभाला था। इससे पहले दास बाजार नियामक सेबी के प्रमुख की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Advertising