कीमतों में गिरावट के बीच सरकार की प्याज पर निर्यात शुल्क लाभ देने की घोषणा

Saturday, Aug 27, 2016 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: कीमतों में जोरदार गिरावट पर अंकुश के लिए सरकार ने आज प्याज पर निर्यात शुल्क लाभ देने का फैसला किया है जिससे इसके निर्यात को प्रोत्साहित किया जा सके। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार महाराष्ट्र के लासलगांव में आज प्याज का दाम गिरकर 6 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया, जो एक साल पहले 48.50 रुपए किलो था।   

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि ताजा तथा भंडारित प्याज के निर्यात पर शुल्क लाभ 31 दिसंबर तक मिलेगा। सीतारमण ने ट्वीट किया कि वाणिज्य मंत्रालय ताजा तथा भंडार वाले प्याज के निर्यात को प्रोत्साहन के लिए 5 प्रतिशत का एमईआईएस (भारत से वस्तुओं के निर्यात की योजना) उपलब्ध कराएगी।

Advertising