Cess बढ़ा तो महंगी होंगी ये कारें, सरकार कर रही है तैयारी

Monday, Aug 21, 2017 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: लग्जरी और एस.यू.वी. कारों के शौकीनों को सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि केंद्र सरकार लग्जरी और एस.यू.वी. कारों पर सेस बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। नई टैक्स व्यवस्था केे बाद सरकार को ऑटोमोबाइल उद्योग से होने वाली कमाई प्रभावित हुई है, जिसके कारण सेस में बढ़ौतरी की जा रही है। वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार जी.एस.टी. एक्ट 2017 के तहत कारों पर सेस में बदलाव के लिए कैबिनेट नोट लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 7 अगस्त को वित्त मंत्रालय ने कहा था कि अरुण जेतली की अध्यक्षता वाली जी.एस.टी. परिषद ने केंद्र सरकार को सेस बढ़ाने के लिए कानूनी संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत एस.यू.वी. कारों पर 15 फीसदी मौजूदा सेस दर को बढ़ाकर 25 फीसदी करने को कहा गया है। सूत्र के मुताबिक अध्यादेश पारित होने के बाद ही परिषद तय कर सकती है कि सेस में कितनी वृद्धि होगी। वहीं लग्जरी और एस.यू.वी. कार निर्माताओं द्वारा जी.एस.टी. परिषद के इस प्रस्ताव का विरोध किया गया और चेतावनी दी गई है कि इस कदम से उत्पादन कम होगा और नौकरियों पर भी असर पड़ेगा। इसके अलावा 'मेक इन इंडिया' अभियान को भी झटका लगेगा।

Advertising