सरकार मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी

Tuesday, Jul 12, 2022 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार मंगलवार की शाम को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। अर्थव्यवस्था की सेहत का अंदाज लगाने के लिहाज से ये आंकड़े बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस साल अप्रैल में बिजली और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। ये पिछले आठ महीने का सबसे उच्च स्तर था। इससे पहले अगस्त, 2021 में इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक में चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से पिछले वर्ष के इसी महीने में वृद्धि दर का विश्लेषण किया जाना अभी बाकी है। महामारी की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2022 में बिजली उत्पादन 11.8 प्रतिशत और खनन उत्पादन 7.8 प्रतिशत बढ़ा। उपयोगिता आधारित वर्गीकरण के अनुसार, इस साल अप्रैल के दौरान पूंजीगत सामान के मामले में 14.7 प्रतिशत तथा टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
 

jyoti choudhary

Advertising