खुशखबरी! सरकार जल्द करेगी एम.एस.पी. बढ़ाने का एेलान

Thursday, Jun 08, 2017 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः किसानों के गुस्से की आग को शांत करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक चौदह फसलों का एम.एस.पी. बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है। कभी भी इसका एलान हो सकता है जिसमें मध्यप्रदेश में खेती होने वाले सोयाबीन की एम.एस.पी. को करीब 6.5 फीसदी बढ़ाकर 2900 रुपए करने की तैयारी है जबकि कपास के एम.एस.पी. में 160 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त हो सकती है।

इस बार फिर दालों की एम.एस.पी. में 400 रुपए क्विंटल के भारी बढ़त की संभावना है। साथ ही धान के एम.एस.पी. को 80 रुपए बढ़ाकर 1560-1590 रुपए करने की तैयारी है।

Advertising