प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम

Friday, Nov 17, 2017 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने और यूपी, पंजाब, हरियाणा के किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने उनसे पराली खरीदने का फैसला किया है। केंद्र सरकार इस पराली का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए करेगी। धान की फसल कटने के बाद खेतों में बचे अवशेष (पराली) के निस्तारण की समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने इसे बड़ा बाजार मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाया है। अब थर्मल पावर स्टेशनों में ईंधन के तौर पर कोयले के साथ 10 फीसदी पराली जलाई जाएगी। सरकारी कंपनी एनटीपीसी जल्द ही पराली खरीद के लिए टेंडर जारी करेगी।

किसानों को होगा फायदा
बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि थर्मल पावर स्टेशनों में ईंधन के तौर पर पराली के इस्तेमाल से जहां प्रदूषण की समस्या कम होगी, वहीं किसानों को भी फायदा मिलेगा। एनटीपीसी 5500 रुपए प्रति टन के हिसाब से पराली के टुकड़े खरीदने के लिए टेंडर जारी करेगी। फैसले के साथ ही सरकार सभी थर्मल पावर स्टेशनों में पराली इस्तेमाल को अनिवार्य करने जा रही है। पराली के टुकड़े तैयार करने वाली मशीन के लिए भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड ऋण मुहैया कराएगी। आरके सिंह ने कहा कि एक एकड़ में करीब दो टन पराली होती है। ऐसे में किसानों को 11  प्रति एकड़ का फायदा होगा। पराली का बाजार तैयार कर सीधे तौर पर या किसी सेवा प्रदाता के साथ समझौता कर बोली लगा सकते हैं। 

Advertising