मिलों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार चीनी पर करेगी बड़ा एलान

Thursday, Feb 08, 2018 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः चीनी का मार्केट फिर से सरकारी नियंत्रण में जा सकता है। दरअसल सरकार फिर से कोटा सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बार मिलों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा, दरअसल कीमतों में आई गिरावट से चीनी मिलों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वे गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सरकार से बार-बार राहत की मांग कर रही है।

माना जा रहा है कि मिलों को फरवरी के करीब 86 फीसदी स्टॉक को अगले महीने तक होल्ड करने की इजाजत मिल सकती है। सभी मिलों को तय मात्रा में ही चीनी बेचनी पड़ सकती है। आपको बता दें सात 2012 में इंडस्ट्री को राहत देने के नाम पर सरकार ने चीनी पर से नियंत्रण हटा लिया था। लेकिन अब फिर से राहत देने के लिए ही सरकार को दोबारा कोटा सिस्टम लाना पड़ सकता है।

Advertising