सरकार ने तय की स्वर्ण बांड की दर, डिजिटल भुगतान करने वालों को मिलेगी छूट

Saturday, Nov 04, 2017 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) की नयी शृंखला की कीमत 2,934 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। यह बांड सोमवार को खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।  वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श के बाद आनलाइन आवेदन करने वाले व डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम छूट देने का फैसला किया है।

बयान के अनुसार सरकारी स्वर्ण बांड में ग्राहकी की अगली अवधि 7-9 नवंबर 2017 रहेगी और इसमें निर्गम मूल्य 2934 रुपये प्रति ग्राम होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार अब नौ अक्तूबर से 27 दिसंबर के बीच हर सप्ताह सोमवार से बुधवार को ग्राहकी की जा सकेगी।    

Advertising