सरकार 5G सेवाओं की रूपरेखा को जून तक देगी अंतिम रूप: सुंदरराजन

Saturday, Feb 17, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग 5जी सेवाओं के लिए रूपरेखा को इस साल जून तक अंतिम रूप दे सकता है। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने यहां एसोचैम के कार्यक्रम में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय ने 5जी रूपरेखा पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी ताकि भारत को अगली पीढ़ी की इस प्रौद्योगिकी तक पहुंच तभी मिल जाए जबकि यह वैश्विक स्तर पर वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध हो। 

सुंदरराजन ने कहा, ‘‘5जी में हम कई तरह के प्रयोग करना चाह रहे हैं इसलिए जब भी 5जी आएगी भारत प्रौद्योगिकी व इस्तेमाल मामलों के लिहाज से अग्रणी होगा।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग सिमों के लिए नई नंबरिंग योजना पर काम कर रहा है जिनका इस्तेमाल मशीन से मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा।

Advertising