सरकार लाएगी नई औषधि नीतिः अनंत कुमार

Friday, Feb 16, 2018 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार प्रस्तावित स्वास्थ्य बीमा योजना को देश भर में लागू करने के लिए अगले कुछ महीनों में नई औषधि नीति लाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम विचार कर रहे हैं। हमने इस पर चर्चा की है। बजट में प्रस्तावित चिकित्सा बीमा योजना को भी नई नीति में साथ में रखा जा सकता है। कुछ महीनों में हम इसे मूर्त रूप दे देंगे।’’

उन्होंने कहा, हम ऐसा करते हुए चौतरफा सुधार करेंगे ताकि कारोबार सुगमता के साथ ही जीवन-यापन को भी सुगम किया जा सके। कुमार ने कहा कि 10 करोड़ परिवारों को बीमा सुरक्षा देने की बजट प्रस्तावना के लिए आधारभूत संरचना, मानव संसाधन, औषधि तथा चिकित्सकीय उपकरणों आदि की भी जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आकलन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से भारत अगले पांच साल में विश्व का सबसे बड़ा औषधि बाजार बन जाएगा।’’

कुमार ने फार्मा एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश में व्यापक सुधार करने वाले हैं, इसका मैं आश्वासन दे रहा हूं। हमें इसमें बदलाव करने की जरूरत है। हमें नयी औषधि नीति लाने की जरूरत है।’’ कुमार ने अलग मंत्रालय की जरूरत पर बल देते हुए कहा, ‘‘मैं इसपर जोर देता रहा हूं। मेरा मंत्रालय इसके लिए प्रधानमंत्री के साथ काम कर रहा है।’’ 
 

Advertising