इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए ई-भुगतान की अनुमति देगी सरकार

Sunday, Nov 26, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई  दिल्लीः सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भुगतान भीम एप व भारत क्यूआर कोड सहित अन्य डिजिटल तरीकों से करने की अनुमति दे सकती है। सरकार ने इस बारे में एक समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए प्रोटोकाल का मानकीकरण समिति ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए समान मानकों की सिफारिश की ताकि किसी भी माडल के इलेक्ट्रिक वाहनों को वहां चार्ज किया जा सके।

समिति ने कहा है, ग्राहकों को चार्जिंग के लिए शुल्क देना होगा, भुगतान करना हो। इसके कई विकल्प हैं जिनमें वाहन पहचान संख्या (वी.आई.एन.) के आधार पर उपयोक्ता के खाते से पैसे काटना भी शामिल है। इसके साथ ही किसी मोबाइल एप के जरिए भीम या भारत क्यूआर कोड या अन्य डिजिटल माध्यमों से भी भुगतान लिया जा सकता है।  समिति ने किसी वाहन द्वारा उपभोग की जाने वाली इकाई के आधार पर बिल बनाने का सुझाव दिया है।

Advertising