खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर आठ प्रतिशत से ऊपर

Thursday, Jul 14, 2016 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली : सब्जियों दालों तथा चीनी के दाम में तेज बढ़ोत्तरी से जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 20 महीने के उच्चतम स्तर 1.62 प्रतिशत पर पहुंच गई।

इस साल मई में थोक महंगाई 0.7 प्रतिशत तथा पिछले साल जून में 2.13 प्रतिशत ऋणात्मक रही थी। सरकार के लिए चिंता की बात यह है कि खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई लगातार चौथे महीने बढ़ते हुए आठ फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। मई में थोक खाद्य महंगाई की दर 7.88 प्रतिशत रही थी जो जून में बढ़कर 23 महीने के उच्चतम स्तर 8.18 प्रतिशत पर रही।

इससे पहले 12 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई भी लगातार तीसरे महीने बढ़ते हुए आठ फीसदी के करीब 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह थोक महंगाई का अक्टूबर 2014 (1.66 प्रतिशत) तथा खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई का जुलाई 2014 (8.47 प्रतिशत) के बाद का उच्चतम स्तर है।

Advertising