Bhim एेप को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार देगी कैश-बैक

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भीम एेप को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजना पेश करेगी। इसके तहत व्यापारियों के लिए कैश-बैक योजना आएगी। सरकार भीम ऐप डाउनलोड करने और उससे ट्रांजैक्शन करने पर 30-30 रुपए का इंसेंटिव दोनों को देगी। इसी तरह भीम ऐप से पेमेंट लेने पर दुकानदार को भी विशेष रियायत कैशबैक के तौर पर मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस योजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया है।

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कैशबैक के जरिए रेफरल स्कीम के मसौदे को अंतिम रूप दिया है। आईटी मंत्रालय में हुई बैठक में सरकार ने फैसला किया कि भीम ऐप रेफर के जरिए एक तय संख्या से ज्यादा डिजिटल पेमेंट लेने पर दुकानदार को पैसा मिलेगा। ऐप के जरिए 10-15 ट्रांजैक्शन करने पर पैसे मिलेगें और हर ट्रांजैक्शन के 3-4 स्लैब होंगे। जिसके तहत हर स्लैब को पार करने पर इंसेंटिव की रकम बढ़ती जाएगी।

अगर ऐप के जरिए 20-25 ट्रांजैक्शन करते है तो आपको 150 रुपए का फायदा मिल सकता है। वहीं 30-40 ट्रांजैक्शन करने पर 250 रुपए तक मिल सकता है। हालांकि सरकार इस पर जल्द ही कैबिनेट नोट तैयार करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News