सरकार उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना अन्य क्षेत्रों के लिए लाएगी: कांत

Friday, Oct 09, 2020 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि सरकार ने कई क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढ़ाया है तथा घरेलू विनिर्माण को गति देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को और क्षेत्रों के लिए लाने की उसकी योजना है। कनाडा-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित ‘इनवेस्ट इंडिया' 2020 सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए संबोधित करते हुए कांत ने कहा कि भारत ने हमेशा कनाडा से निवेश का स्वागत किया है। 

सरकार ने हाल में औषधि, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण से जुड़ी कंपनियों के लिये पीएलआई योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हमने कई क्षेत्रों में बड़े सुधार किये। इसमें मोबाइल, औषधि, चिकित्सा उपकरणों और औद्योगिक पार्क के लिये पीएलआई योजना लाना शामिल हैं।'' 

कांत ने कहा, ‘‘इससे एप्पल, फॉक्सकॉन होन हाई, विस्ट्रोन और सैमसंग जैसे विनिर्माताओं ने भारत में निवेश किए। हम इसी प्रकार की रणनीति दूसरे क्षेत्रों में भी अपनाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि भारत ने जो सुधारों को आगे बढ़ाया है, उससे भारत अगले तीन दशकों तक सतत रूप से उच्च आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर सकेगा।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising