मेलों, समझौतों से विदेशों में खादी को बढावा देने पर सरकार की नजर

Sunday, Feb 11, 2018 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार खादी के प्रसार के लिए विभिन्न देशों के साथ समझौते करने और विदेशों में उसकी प्रदर्शनियां लगाने की योजना पर काम कर रही है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा, ‘‘हम अब विभिन्न देशों के साथ विशेष समझौते करने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही चुनिंदा देशों में ‘खादी मेला’ आयोजित करने पर भी विचार कर रहे हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से भारतीय निर्यातकों और विदेशी आयातकों के बीच समझौते कराने के प्रयास कर रही है ताकि खादी कपड़ों और परिधानों का विदेश में निर्यात बढ़ाया जा सके। सूत्रों के अनुसार आयोग औद्योगिक संगठनों के साथ जुड़कर विदेशों में खादी की दुकानें खोलने के लिए भी बातचीत कर रहा है।     

Advertising