बजट 2020: मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए खोला अपना पिटारा, किया बड़ा ऐलान

Saturday, Feb 01, 2020 - 04:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है। इससे स्कूल में लड़कियों का दाखिला लड़कों से ज्यादा हुआ है और स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या भी बढ़ी है।'

6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन
उन्होंने घोषणा कि 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी और 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया। उन्होने कहा कि, आंगनवाड़ी के तहत 10 करोड़ लोगों को फायदा हुआ।

मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चा
वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी, अब हमारी सरकार में लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही है। एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28600 करोड़ रुपए
इसके अलावा वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28600 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए 9500 करोड़ रुपए।

jyoti choudhary

Advertising