सरकार का आयकर भरने की तारीख बढ़ाने से इनकार, 15 फरवरी ही रहेगी अंतिम तिथि

Tuesday, Jan 12, 2021 - 11:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय ने आयकर भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी से आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। पिछले महीने ही सरकार ने व्यक्तिगत आयकर भरने की तारीख बढ़ाकर पहले 10 जनवरी तक और फिर 15 फरवरी तक कर दी थी। आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 8 जनवरी को गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की तारीख बढ़ाने मामले का आदेश जारी कर दिया है।

ऑल इंडिया गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट्स की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने वित्त मंत्रालय से इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया था। विभाग के मुताबिक, नियमों के प्रावधान के मुताबिक, आयकर भरने की आखिरी तारीख से एक महीने पहले तक ऑडिट रिपोर्ट फाइल की जाती है। सरकार अब तक तीन बार आयकर भरने की तारीख बढ़ा चुकी है।

भरे गए 5.95 करोड़ से अधिक ITR 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए 10 जनवरी तक 5.95 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 10 जनवरी रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख थी। इस साल पिछले साल के मुकाबले 28 लाख ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए हैं।

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया के द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 5,95,15,322 आयकर रिटर्न भरे हैं। विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए आईटीआर भरने की समय सीमा 31 अगस्त थी और उसके लिए 5.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न जमा किए गए थे यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 28 लाख ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए हैं। 31 दिसंबर तक कुल 4.37 करोड़ आईटीआर भरे गए थे। पहली बार आईटीआर की तारीख 31 जुलाई से 30 नवंबर तक तारीख बढ़ाई गई थी।  

jyoti choudhary

Advertising