थाल में कुछ तो मुस्कुराएगी दाल

Thursday, Aug 25, 2016 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दाल गलने लगी है या यूं कहें कि थाल में दाल कुछ-कुछ मुस्कराएगी है लेकिन अभी सिर्फ  थोक में, क्योंकि रिटेल में दाम अभी भी 150-160 रुपए के आसपास हैं। गत 2 सप्ताह में दाल की कीमतें करीब 25 प्रतिशत तक गिर गई हैं। त्यौहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है, अब सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या सस्ती होगी दाल या मुनाफाखोरी रहेगी बाजार पर हावी।

आंकड़ों में गली दाल

दाल कीमतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह गल रही है।
दालें        थोक में रिटेल में
अरहर     75-95 150-160
उड़द       85-97  170-180
मूंग        60-70  160-165 (रुपए /किलो)

दाल होगी सस्ती

गत 2 सप्ताह में दाल के थोक भाव 25 प्रतिशत लुढ़के हैं और मंडियों में कई दालों की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो से नीचे आ गई हैं लेकिन रिटेल कारोबारी ऊंचे भाव पर दाल बेच रहे हैं।

वहीं सरकार 20 लाख टन का बफर स्टॉक बना रही है। आगे दाल की सप्लाई बढऩे की उम्मीद है। खरीफ दाल की बुआई 35 प्रतिशत बढ़कर 136 लाख हैक्टेयर हुई है। देश में करीब 2 करोड़ टन दाल पैदावार की संभावना है। वैश्विक बाजार में दाल का दाम गिरा है और अरहर का दाम 50 प्रतिशत गिरकर 550डॉलर प्रति टन  के पास आया है।

Advertising