चीनी पर स्टॉक लिमिट लगा सकती है सरकार, कीमतें रहेंगी स्थिर

Sunday, Feb 04, 2018 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली : चीनी की कीमतों में किसी बड़ी गिरावट की संभावना को खत्म करने के लिहाज से सरकार मिलों द्वारा चीनी की सेल पर मासिक स्टॉक लिमिट लगा सकती है। इससे बाजार में चीनी की ओवर सप्लाई नहीं होगी और कीमतें स्थिर रहेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आने वाले एक सप्ताह में इस तरह का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। 

15 प्रतिशत आई दाम में कमी 
इस साल ज्यादा उत्पादन की उम्मीदों की वजह से अक्तूबर में चीनी सीजन की शुरूआत से अब तक कीमतें 15 प्रतिशत तक कम हो गई हैं। सरकार की मंशा है कि अब कीमतें और नीचे न जाएं। अनुमान के मुताबिक अक्तूबर- सितम्बर (2017-18) में 2.7 करोड़ टन चीनी का उत्पादन  होगा। इंडिया शूगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने भी इस सीजन में प्रोडक्शन के अपने अनुमान को 10 लाख टन बढ़ाकर 2.61 करोड़ टन कर दिया है। हालांकि सरकार ने 2.49 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान जताया है। पिछले साल चीनी का उत्पादन 7 सालों में सबसे कम 2.02 करोड़ टन था। 

Advertising