सरकार एक-दो महीने में चुन सकती है नया मुख्य आर्थिक सलाहकार

Friday, Oct 19, 2018 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार अगले एक-दो महीने में नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) की नियुक्ति कर सकती है। सूत्रों ने यह बात कही। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति के जल्द ही उपयुक्त उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की उम्मीद है और एक-दो महीने में आर्थिक सलाहाकर की नियुक्ति हो सकती है।

अरविंद सुब्रमण्यम ने कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरकार ने 30 जून को नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर विमल जालान की अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित की थी। यह समिति इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। आर्थिक मामलों के सलाहकार सुभाष सी गर्ग और कार्मिक विभाग के सचिव बी पी शर्मा भी इस समिति के सदस्य हैं।      

Supreet Kaur

Advertising