अब आसान हो गया ITR ई-फाइल करना, ये app करेगी मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार द्वारा अधिकृत ई-फाइलिंग वैबसाइट अखिल भारतीय आईटीआर ने आयकर ई-फाइलिंग को आसान बनाने के लिए एक एप्प लांच किया है। इस वैबसाइट का यूआरएल है- https://www.allindiaitr.com/

अखिल भारतीय आईटीआर के संस्थापक और निदेशक विकास दहिया ने एक बयान में कहा, आयकर फाइलिंग करने में तेजी आ रही है। ऐसे में यह मोबाइल एप्प लोगों को खुद से ही अपना आयकर तैयार करने में मदद करेगा और उन्हें इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सेवाएं लेने पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

इस मोबाइल एप्प में यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है, जो प्रयोक्ताओं को रिफंड स्टेटस जांचने, बकाया आयकर की गणना करने, एचआरए छूट की गणना और रेंट रसीद उत्पन्न करने का विकल्प मुहैया कराता है। इस एप्प में कर संबंधी सवालों के जवाब भी मिलते हैं, क्योंकि इसका जवाब चाटर्ड अकाऊंटेट विशेषज्ञों का दल देता है। यह मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News