सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अन्य उपायों पर कर रही कामः सीतारमण

Saturday, Dec 07, 2019 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अन्य उपायों पर काम कर रही है। उन्होंने एक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए अगस्त और सितंबर के दौरान कई उपाय किए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकारी बैंकों ने उपभोग को बढ़ावा देने के लिए पिछले दो महीने में करीब पांच लाख करोड़ रुपए वितरित किए हैं। सीतारमण ने कहा, ‘‘ये तरीके हैं जिनसे उपभोग को बढ़ावा दिया जा सकता है। हम एक प्रत्यक्ष तरीका अपना रहे हैं और बुनियादी संरचना पर खर्च करने का तरीका भी अपना रहे हैं, जो अंतत: मुख्य उद्योगों, श्रम आदि तक पहुंचता है।''

यह पूछे जाने पर कि क्या आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के अन्य उपाय किए जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार इस पर काम कर रही है। सीतारमण ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में कहा कि करों की संरचना के बारे में जीएसटी परिषद निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि अंतत: करों को और तार्किक होना ही है। 

Supreet Kaur

Advertising