घटती स्वर्ण मांग पर नजर रख रही है सरकार : प्रभु

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि सरकार देश में घटती स्वर्ण मांग पर नजर रख रही है और इसे लेकर जल्दी ही कदम उठाए जाएंगे। प्रभु ने ‘भारतीय स्वर्ण एवं आभूषण सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि देश में स्वर्ण मांग के घटने पर सरकार की नजर है और वह इसके लिए घरेलू स्तर पर कदम उठाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आभूषण कारोबारियों के साथ मिलकर नए बाजार और नए उत्पाद तलाश रही है। मांग बढ़ाने के लिए घरेलू स्तर पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाजार अनुसंधान के जरिए नए देशों की पहचान की गई है जिनमें स्वर्ण उत्पादों का निर्यात किया जा सकता है। इसके लिए स्वर्ण कारोबार बढ़ाने के लिए सरकार रूस और जिम्बाब्वे तथा अन्य देशों की सरकारों के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण कारोबार रोजगार सृजन का प्रमुख क्षेत्र है इसलिए सरकार इसे विशेष रूप से बढ़ावा देना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वर्ण कारोबार को व्यवस्थित करने के लिए देश में पहली बार भारतीय स्वर्ण परिषद की स्थापना की गई है। यह परिषद स्वर्ण कारोबार की समस्याओं के लिए अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपाय सुझाएगी। कारोबार में पूंजी के संकट पर श्री प्रभु ने कहा कि यह मामला वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News