सरकार ने दिया निवेश का न्यौता, देश में और पेट्रोल पंप खोलें BP-RIL

Thursday, Jun 15, 2017 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों रोज बदलाव का फैसला लागू होने से एक दिन पहले गुरुवार को ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने यूरोप की तीसरी बड़ी कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को फ्यूल रिटेलिंग में निवेश का न्यौता दिया है। आज आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके पार्टनर बीपी के बॉब डूडले उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

आरआईएल के पास पहले फ्यूल रिटेलिंग का लाइसेंस है और उसके 1400 पेट्रोल पंप ऑपरेशन में हैं, वहीं बीपी को बीते साल ही भारत में पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति मिली है।80 मिनट चली मीटिंग के बाद प्रधान ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘बीपी के सीईओ बॉब डूडले और आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात हुई। बीपी और आर.आई.एल. ने केजी बेसिन में निवेश किया है। उन्हें रिटेल में निवेश का न्यौता दिया गया 

Advertising