सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपए की पूंजी डाली

Friday, Dec 27, 2019 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार से चालू वित्त वर्ष में 4,360 करोड़ रुपए की पूंजी मिली है। आईओबी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने में बैंक में 3,800 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की थी। इसमें अब 560 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। 

आईओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक को 25 दिसंबर, 2019 की तारीख का पत्र मिला है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी के रूप में 4,360 करोड़ रुपए जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है।'' बैंक ने सरकार के इस निवेश के बदले तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर (विशेष प्रतिभूति/बांड) जारी किया है। इसके अलावा सरकार ने यूको बैंक में 2,142 करोड़ रुपए डालने की मंजूरी दी है। इसकी घोषणा इस साल अगस्त में की गई थी। 

दोनों बैंक रिजर्व बैंक की तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के दायरे में हैं। आईओबी को 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 2,253.64 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 487.26 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising