टमाटर-प्याज के बाद अब बढ़ेंगे दाल के दाम

Tuesday, Aug 22, 2017 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने उड़द और मूंग दाल के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है तथा इनकी आयात सीमा तीन लाख टन तय कर दी है। सरकार के इस कदम से घरेलू कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिलेगी। इन दालों की घरेलू कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चली गई हैं जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डी.जी.एफ.टी). ने भी कहा है कि इन दालों के आयात का वार्षिक कोटा तीन लाख टन का होगा। डी.जी.एफ.टी. ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘उड़द और मूंग दाल का आयात प्रतिबंधित किया जाता है।’’ पहले यह मुक्त श्रेणी में था। इसमें कहा गया है कि यह प्रतिबंध किसी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय समझौते के तहत सरकार की आयात प्रतिबद्धताओं पर लागू नहीं होगा।

जून में समाप्त होने वाले फसल वर्ष 2016..17 में मूंग उत्पादन रिकॉर्ड 20.7 लाख टन हो गया जो पिछले वर्ष में 15.9 लाख टन का था। भारत दुनिया में दलहनों का सबसे बड़ा उत्पादक और आयातक देश है। इस माह के आरंभ में सरकार ने अरहर, तुअर दाल के आयात को भी प्रतिबंधित श्रेणी में दिया है।  

Advertising