सरकार ने 30 जून 2022 तक सोया मील पर लगाई स्टॉक लिमिट

Friday, Dec 24, 2021 - 10:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोया मील की बढ़ती कीमतों के देखते हुए सरकार ने सोया मील पर स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया है। 30 जून 2022 तक स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला लिया गया है। सोया मील Essential Commodities Order में होगा। 90 दिन से ज्यादा का स्टॉक प्लांट नहीं रखेंगे। सोया मील अब ESSENTIAL COMMODITIES में शामिल होगा। 

बता दें कि PAULTRY FEED मेकर कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। SOYA MEAL के प्लांट, PROCESSOR पर STOCK LIMIT होगी। 

बता दें इससे पहले महंगाई पर काबू पाने के लिए वित्त मंत्रालय ने कुछ एग्री कमोडिटी के वायदा कॉन्ट्रैक्ट  में कारोबार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को अगले आदेश तक गेहूं, कच्चे पाम तेल, मूंग और कुछ अन्य जिंसों में नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू नहीं करने का निर्देश दिया। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। धान (गैर-बासमती), गेहूं, सोयाबीन और इसके डेरिवेटिव (इसका परिसर), कच्चे पाम तेल और मूंग के लिए नए अनुबंधों को शुरू करने पर नियामक द्वारा अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। 

jyoti choudhary

Advertising