सरकार को RBI से 10K Cr. मिलने की उम्मीद

Tuesday, Mar 06, 2018 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार को इस महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) से अंतरिम लाभांश के रूप में 10,000 करोड़ रुपए (1.5 अरब डॉलर) मिलने करने की उम्मीद है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार इस राशि की गणना 6 महीने के लिए की गई है। बता दें कि आर.बी.आई. का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक चलता है।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले अतिरिक्त भुगतान के लिए सरकार के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया था, इसके पीछे दलील दी गई थी कि लाभांश भुगतान 5 साल के सबसे निचले स्तर पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन खर्च को पूरा करने के लिए अतिरिक्त फंड की डिमांड कर रहा है। 

वित्तमंत्री के प्रवक्ता डी.एस.मलिक से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, जबकि आर.बी.आई. के प्रवक्ता ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है। 
 

Advertising