आपके TV पर सरकार की होगी नजर, सेट टॉप बॉक्स में लगेगी चिप!

Saturday, Apr 14, 2018 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः आने वाले दिनों में सरकार आपके टीवी पर नजर रख सकती है। सरकार जानना चाहती है कि आप के टैलीविज़न पर क्या चल रहा है और आप दिनभर में चैनल पर क्या देखते हैं।

सेट टॉप बॉक्स में चिप लगाने का प्रस्ताव 
एक अखबार की खबर के मुताबिक, एक मामले की जानकारी रखने वाले एख अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय यह जानना चाहता है कि आप अपने टी.वी. पर क्या देखना चाहते हैं? इसके लिए डिजिटल सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले नए सेट टॉप बॉक्स में एक चिप लगाने का प्रस्ताव दिया गया है।   

क्या है योजना?
टैलीविज़न पर निगरानी रखने के इस पैटर्न को लेकर यह प्रस्ताव टैलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के पास उनकी टिप्पणी के लिए भेज दिया गया है और इस बार बहस चल रही है क्योंकि टैलीविज़न के व्यूअरशिप को बताने वाली एजेंसी ब्राउडकास्ट आउडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की तरफ से दिए जाने वाले दर्शकों के आंकड़ों को लेकर मंत्रालय चौकसी के तौर पर ऐसा करने की योजना बनाई है।

jyoti choudhary

Advertising