खेती पर टैक्स लगाने का सरकार का कोई इरादा नहींः जेतली

Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्‍लीः सरकार का खेती पर कोई टैक्‍स लगाने का इरादा नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने संसद को 1 जुलाई से गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जी.एस.टी.) को लागू करने का भरोसा दिलाया। यह भरोसा वित्‍त मंत्री अरुण जेतली ने आज संसद में फाइनैंस बिल पर बहस के दौरान दिया। उन्होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि सरकार खेती पर टैक्‍स लगाने के बारे में नहीं सोच रही है। 

जी.एस.टी. को लेकर इन्‍होंने कहा कि अभी तक जितने भी फैसले जी.एस.टी. काऊंसिल ने लिए सब के सब सहमति से लिए गए हैं। उन्होंने उम्‍मीद जताई कि जिस तरह से कार्यवाही चल रही है कि उससे लगता है कि जी.एस.टी. को 1 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा।  
 

Advertising