खरीफ फसल 2015 के लिए किसानों को 15,000 करोड़ रु. दावों का भुगतान

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2016 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने बताया कि खरीफ 2015 (जून से अक्तूबर) सत्र के लिए विभिन्न फसल बीमा योजनाआें के तहत किसानों को 15,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के अनुसार खरीफ 2015 के लिए फसल बीमा योजनाआें के तहत कुल 15,082.95 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान कर दिया गया है। 

 

खरीफ सत्र के दौरान बुवाई जून में शुरू होती है और कटाई का काम अक्तूबर से शुरू होता है। आंकड़ों में आगे बताया गया है कि इससे पहले रबी 2014-15 (अक्तूबर से मार्च) के दौरान 2,962 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया गया है। रबी सत्र के दौरान फसल की बुवाई अक्तूबर के महीने में और कटाई मार्च में की जाती है। रबी सत्र 2015-16 के लिए अभी तक 643.06 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया गया है।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी.एम.एफ.बी.वाई.) पर अलग से दी गई जानकारी में उन्होंने कहा सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कम्पनियों सहित सभी 16 बीमा कम्पनियों तथा 11 निजी साधारण बीमा कम्पनियों को इस योजना को लागू करने के लिए ‘सूचीबद्ध’ किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News