सरकार एकल- ब्रांड खुदरा कंपनियों को स्थानीय खरीद नियमों में दे सकती है छूट

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः एकल-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में बड़ी विदेशी कंपनियों को आर्किषत करने के लिए सरकार अनिवार्य रूप से 30 प्रतिशत सामान की स्थानीय ख्ररीद से जुड़े नियमों में कुछ राहत देने पर विचार रही है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन कंपनियों को नियमनों के अनुपालन के अधिक समय दिया जा सकता है।

बड़ी एकल खुदरा कंपनियों को दुकानें स्थापित करने से पहले ऑनलाइन स्टोर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। वर्तमान में एकल-ब्रांड खुदरा कंपनी को ऑनलाइन बिक्री की अनुमति केवल भौतिक रूप से आउटलेट खोलने के बाद ही दी जाती है।सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा विचाराधीन प्रस्ताव के मुताबिक, एकल ब्रांड रिटेल कारोबार के लिए 30 प्रतिशत भारत से खरीद करने के नियम को लचीला बनाया जा सकता है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News