Budget 2023: सरकार को RBI और सरकारी बैंकों से मिल सकता है ₹48000 करोड़ का डिविडेंड

Wednesday, Feb 01, 2023 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आम से लेकर खास सभी सेक्टर्स को कवर करते हुए कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान उन्होंने RBI और सरकारी बैंकों से मिलने वाले डिविडेंड का भी अनुमान दिया है। इसके तहत सरकार को 48000 करोड़ रुपए के डिविडेंड की उम्मीद है। बता दें कि सरकार की बड़ी हिस्सेदारी सरकारी कंपनियों में होती है, ऐसे में जब सरकारी कंपनियां डिविडेंड का ऐलान करती हैं तो इसका फायदा शेयरहोल्डर्स को मिलता है।

FY24 के लिए क्या है अनुमान?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FY2023-24 में कुल प्राप्तियां और कुल खर्च का ब्यौर भी दिया। इसके तहत कुल खर्च 45 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है जबकि कुल प्राप्ति 27.2 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा फिस्कल डेफिसिट GDP का 5.9% रहने का अनुमान है।

सरकार की 7 बजट प्राथमिकताएं

वित्‍त मंत्री ने आज अपना पांचवां बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने इसे अमृतकाल का बजट बताया और  7 प्राथमिकताओं का जिक्र किया। ये प्राथमिकताएं हैं- समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र।

jyoti choudhary

Advertising