सुरक्षा कारणों के चलते सरकार ने नीदरलैंड की इस फाइल शेयररिंग वेबसाइट पर लगाई रोक

Saturday, May 30, 2020 - 11:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को सुरक्षा कारणों से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर पर रोक लगाने के लिए कहा है। यह आदेश दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर दिया गया है।

दूरसंचार विभाग ने 18 मई को जारी आदेश में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को नीदरलैंड की वेबसाइट वीट्रांसफर पर दो डाउनलोड लिंक को और पूरी वेबसाइट ‘वीट्रांसफर डॉट कामॅ' को ब्लॉक करने को कहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से दो लिंक को और पूरी वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। इसी के आधार पर यह आदेश दिया गया है।''

मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को कहा है कि वह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को बेवसाइट ब्लॉक करने का निर्देश दे। विभिन्न इंटरनेट सेवाप्रदाताओं को ई-मेल के जरिए भेजे आदेश में दूरसंचार विभाग ने कहा है कि इसके अनुपालन की जानकारी तत्काल दी जाये, अन्यथा लाइसेंस की शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 

Pardeep

Advertising