सरकारी बैंकों को 2019-20 में 50,000 करोड़ रुपए के पुनर्पूंजीकरण राशि की जरूरत होगी: रिपोर्ट

Wednesday, Jan 30, 2019 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को 11 प्रतिशत की कर्ज वृद्धि दर हासिल करने के लिए 2019-20 में और 50,000 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को रिपोर्ट में यह बात कही। दिसंबर 2018 में, सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए बैंक पुनर्पूंजीकरण के रूप में निर्धारित राशि को 65,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1,06,000 करोड़ रुपए कर दिया है।

दिसंबर 2018 तक सरकारी बैंकों में कुल 51,513 करोड़ रुपए डाले गए हैं। एसबीआई ने ‘इकोरैप ’रिपोर्ट में कहा, हम अनुरोध करते हैं कि सरकार मार्च 2019 तक 54,487 करोड़ रुपए की बची पुनर्पूंजीकरण राशि को बैंकों में डाले। यह बैकों के निर्णायक काम करेगा। 2019-20 में पूंजी वृद्धि के लिए और 50,000 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ सकती है।

Isha

Advertising