एक्जिम बैंक से केन्या को 4.5 करोड़ डॉलर की रिण सहायता

Thursday, Jul 14, 2016 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली : एक्जिम बैंक ने कपड़ा कारखाना और लघु एवं मध्यम उपक्रम के विकास के लिए केन्या को 4.4 करोड़ डॉलर का रिण उपलब्ध कराया है। यह ‘रिण सहायता’ भारत सरकार की आेर से दी गई है।

भारतीय निर्यात आयात बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दो करोड़ 9 लाख 50 हजार डॉलर और 1.5 करोड़ डॉलर का रिण केन्या में क्रमश रिट वैली टेक्सटाईल फैक्टरी :रिवाटेक्स ईस्ट अफ्रीका लिमिटेड के उन्नयन और विभिन्न लघु एवं मध्यम उपक्रमों के विकास के लिए उसने यह रिण उपलब्ध कराया है।

नैरोबी में रिण समझौते पर सोमवार को एक्जिम बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर और नेशनल ट्रेजरी केन्या के कैबिनेट सचिव हेनरी के रोटिच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्या के राष्ट्रपति उहूर केन्यत्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गए।

Advertising