सरकार ने मटर के आयात पर पाबंदी हटाई

Wednesday, Jun 26, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने साबुत मटर के आयात पर पाबंदी हटा दी है। इस कदम से कीमत कम करने और घरेलू बाजार में जिंस की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि हालांकि आयात कुछ शर्तों पर निर्भर है। पहले आयात के लिए लाइसेंस की जरूरत थी लेकिन अब आयातक को सरकार से लाइसेंस की जरूरत नहीं है। 

अधिसूचना के अनुसार मटर के लिए आयात नीति को प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में कर दिया गया है। मटर दाने का आयात 2018-19 में मामूली रूप से घटकर 15.9 लाख डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 18.9 अरब डॉलर का था। 
 

jyoti choudhary

Advertising