जनधन खाताधारकों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, अब मिलेगा दोगुना फायदा

Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः जनधन खाताधारकों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत इन खाताधाकरों को 3 सुविधाओं का विस्‍तार किया गया है। इसके चलते संकत के वक्‍त खाताधारकों को अब ज्‍यादा फायदा मिल सकेगा। देश में इस वक्‍त करीब 32.41 करोड़ जनधन खाताधारक हैं।

ओवरड्राफ्ट की सीमा दोगुनी 
जनधन खाते पर मिलने वाली ओवरड्राफ्ट की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। अभी तक जनधन खाते के 6 महीने तक ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी। साथ ही सरकार ने 2000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट के लिए सभी तरह की शर्त को हटा लिया है।

दुर्घटना बीमा हुआ 2 लाख रुपए का
सरकार ने 28 अगस्त के बाद खुलने वाले जनधन अकाउंट पर के लिए मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर मुफ्त दुर्घटना बीमा की सीमा को भी बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। अभी तक इस पर जनधन अकाउंट पर 1 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिल रहा था।

उम्र सीमा बढ़ाई
सरकार ने बतया है कि अब जनधन खाताधारक ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ 65 साल की उम्र तक ले सकेंगे। पहले यह उम्र सीमा 18 से 60 साल के बीच की थी। इस प्रकार 5 साल ज्‍यादा तक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 

jyoti choudhary

Advertising