सरकार ने GPF के लिए ब्याज दरों का किया एेलान

Wednesday, Oct 25, 2017 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जी.पी.एफ.) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए ब्याज दर 7.8 फीसदी पर बरकरार रखा है। यह लोक भविष्य निधि (पी.पी.एफ.) के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में दिए गए 7.8 फीसदी ब्याज के अनुरूप है।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जी.पी.एफ. और अन्य इसी प्रकार के कोष पर एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2017 के लिए ब्याज दर 7.8 फीसदी रखने की घोषणा की है। यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों की भविष्य निधि पर लागू होगी। पिछले महीने सरकार ने लोक भविष्य निधि पर अक्तूबर-दिसंबर के लिए ब्याज दर 7.8 फीसदी पर बरकरार रखा था। यह लघु बचत योजना पर देय ब्याज दर के बराबर है।          

Advertising