गूगल की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, बंद हो सकती हैं मुफ्त सर्च सेवा

Monday, Aug 17, 2020 - 12:42 PM (IST)

कैनबराः गूगल ने चेताया है कि ऑस्ट्रेलिया से मुफ्त सर्च सेवाओं को वापस लिया जा सकता है। आस्ट्रेलिया सरकार गूगल से समाचार सामग्री के लिए भुगतान की योजना पर काम कर रही है। इसी की प्रतिक्रिया में गूगल ने सोमवार को यह कदम उठाने की चेतावनी दी है। अमेरिका की कंपनी ने ‘ऑस्ट्रेलिया के लोगों को खुले पत्र' में यह चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के बाद अब जापान में कोरोना वायरस ने मचाया हाहाकार, GDP में 27.8% की गिरावट

ऑस्ट्रेलिया एक कानून के मसौदे पर काम कर रहा है जिसके तहत गूगल और फेसबुक दोनों को वाणिज्यिक मीडिया कंपनियों से ली गई समाचार सामग्रियों के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। इस कानून पर सार्वजनिक विचार-विमर्श की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी है। 

यह भी पढ़ें- पुरानी गोल्ड ज्वैलरी बेचने पर देना होगा GST, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

गूगल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रबंध निदेशक मेल सिल्वा ने पत्र में कहा है, ‘‘इस प्रस्तावित कानून की वजह से हमें आपको काफी खराब गूगल सर्च और यूट्यूब उपलब्ध कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही प्रयोगकर्ताओं का डेटा बड़ी समाचार कंपनियों को दिया जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में आपको गूगल सर्च की मुफ्त सुविधा भी गंवानी पड़ सकती है।'' 

यह भी पढ़ें- अब ई-कॉमर्स सेक्टर में परचम लहराने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द खरीद सकते हैं ये दो कंपनियां

jyoti choudhary

Advertising