गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर हुई TikTok की वापसी

Tuesday, Apr 30, 2019 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रतिबंध हटने के करीब 1 सप्ताह बाद टिक टॉक भारत में सबसे लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटोक प्ले-स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर वापस आ गया है। यूजर्स अब इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने कुछ दिन पहले इस ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कंटेंट और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। 24 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। 



इससे पहले सुप्रीम  कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट को इंतरिम ऑर्डर में TIK TOK को लेकर फाइनल वर्डिक्ट देने को कहा था. कहा गया था कि अगर हाई कोर्ट यह तय करने में फेल होता है कि बैन हटा लिया जाएगा ।



गौरतलब है कि TIK TOK बैन के बाद इसकी पेरेंट कंपनी बाइट डांस ने ऐलान किया था कि भारत में और ज्यादा निवेश किया जाएगा और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कंपनी ने भारतीय न्यायिक प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा था। कि कंपनी को उम्मीद है कि इस ऐप को फिर से भारतीय यूजर्स यूज कर पाएंगे। कंपनी ने कहा था कि इससे भारत में फ्री स्पीच का नुकसान होगा। 


Anil dev

Advertising