Google Pay से अब मुफ्त में नहीं कर पाएंगे मनी ट्रांसफर, यूजर को देना होगा चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप गूगल पे से पैसों की लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे अगले साल जनवरी से वेब ऐप पर अपनी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to peer payments facility) को बंद करने जा रहा है। इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा, जिसके लिए यूजर को चार्ज देना होगा। हालांकि इस पर कितना चार्ज लगेगा, फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नही किया गया है।

यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए दो दिनों में कितनी गिरी कीमतें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में Google Pay मोबाइल या फिर pay.google.com से पैसों को भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है। हालांकि, Google की तरफ से नोटिस जारी करके Web ऐप को बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूजर साल 2021 की शुरुआत से Pay.google ऐप के जरिए पैसों का ट्रांसफर नही कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए यूजर को Google Pay का इस्तेमाल करना होगा। 

यह भी पढ़ें-  50 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द हो सकती है वृद्धि 

साथ ही Google की तरफ से साफ किया गया है कि Google Pay के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से लेकर तीन दिन का वक्त लगता है। वहीं, डेबिट कार्ड से फौरन ट्रांसफर हो जाता है। कंपनी ने सपोर्ट पेज से ऐलान किया है कि जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5 फीसदी या 0.31 डॉलर (जो भी अधिक हो) शुल्क लगता है।

यह भी पढ़ें-  कारोबारी घरानों को बैंकिंग लाइसेंस देने के खिलाफ रघुराम राजन, कहा- Bad Idea 

ऐसे में Google की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज वसूला जा सकता है। Google की तरफ से पिछले हफ्ते कई सारे फीचर को पेश किया गया है। यह सभी फीचर अमेरिकी Android और iOS यूजर के लिए रोलआउट किया गया है। साथ ही कंपनी ने Google Pay के Logo में भी बदलाव किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News