Google ने कर्मचारियों को दिया झटका, Android, Pixel और Chrome टीम से स्टाफ हटाया
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः टेक्नोलॉजी दिग्गज अल्फाबेट (Alphabet Inc.) ने गूगल के प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेज (Platforms & Devices) डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इस यूनिट में Android सॉफ्टवेयर, Pixel फोन और Chrome ब्राउज़र जैसे प्रोडक्ट्स पर काम होता है।
क्यों हुई छंटनी?
यह छंटनी एक वॉलंटरी बायआउट प्रोग्राम के बाद की गई है, जिसे गूगल ने 2025 की शुरुआत में अमेरिका में अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था। यह प्रोग्राम खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए था जो कंपनी के नए विज़न के साथ पूरी तरह से फिट नहीं बैठते थे या हाइब्रिड वर्क मॉडल में कठिनाई महसूस कर रहे थे।
किन टीमों पर असर पड़ा?
Platforms & Devices डिवीजन में Android, Chrome, ChromeOS, Google Photos, Google One, Pixel, Fitbit और Nest जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इस यूनिट में करीब 25,000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा फरवरी 2025 में कंपनी ने People Operations और Google Cloud डिविजन में भी छंटनी की योजना बनाई थी।
कंपनी की आर्थिक स्थिति
2024 की चौथी तिमाही में अल्फाबेट का रेवेन्यू वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से कम रहा। कंपनी ने $96.47 अरब की कमाई की, जबकि उम्मीद $96.56 अरब की थी। हालांकि YouTube की ऐड इनकम उम्मीद से ज्यादा रही ($10.47 अरब) लेकिन Google Cloud की आमदनी ($11.96 अरब) अनुमान से कम रही। सालाना आधार पर रेवेन्यू में लगभग 12% की वृद्धि हुई लेकिन ऐडवर्टाइजिंग, सर्च और सर्विस जैसे मुख्य क्षेत्रों में ग्रोथ की रफ्तार धीमी रही, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है।
कुल कर्मचारियों की संख्या
31 दिसंबर 2024 तक Alphabet की कुल वैश्विक वर्कफोर्स 1,83,323 थी, जो 2023 से केवल 821 (0.45%) ज्यादा है।