टॉप 10 ''Best Place To Work'' लिस्ट से बाहर हुई गूगल-फेसबुक, टॉप पर पहुंची ये कंपनी

Wednesday, Dec 11, 2019 - 06:50 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः गूगल और फेसबुक जैसी दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां लंबे समय से टॉप 10 वर्कप्लेस वाली कंपनियों की सूची में बनी हुई थी लेकिन अब ये दोनों कंपनियां इस सूची से बाहर हो गई हैं। मंगलवार को रिलीज हुई ग्लासडोर की सालाना रैंकिंग के अनुसार, ये सिलिकॉन वैली की कंपनियां टॉप 10 सबसे बढ़िया काम करने की जगहों से बाहर हो गई हैं। क्लाउड कंप्युटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी HubSpot Inc. इस रैंकिंग में पहले स्थान पर आई है, जबकि टेक फर्म DocuSign Inc. और Ultimate Software क्रमश: तीसरे और आठवें स्थान पर आई हैं।

इस रैंकिंग में फेसबुक इस बार 23वें स्थान पर है। इससे पहले पिछले 10 सालों में फेसबुक तीन बार काम करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह बना था। टॉप रेटेड वर्कप्लेस के रूप में साल 2011 में सूचीबद्ध होने के बाद से फेसबुक का यह सबसे निचला स्थान है। कैलिफोर्निया में मेनेलो पार्क बेस्ड इस सोशल मीडिया कंपनी का पिछले साल सूची में 7वां स्थान आया था।

वहीं, गूगल इस बार ग्लासडोर की इस सूची में 11वें स्थान पर आया है। गूगल इससे पहले 2015 में काम की सबसे बढ़िया जगह के रूप में चिन्हित हुआ था और पिछले आठ सालों से यह टॉप- 10 में रहता आया है।

मोबाइल निर्माता कंपनी ऐपल इस सूची में 84वें स्थान पर आई है। उधर अमेजॉन जो कभी भी पॉजिटिव इंटरनल कल्चर के लिए नहीं जानी गई, लगातार 12वें साल इस सूची में अपना स्थान नहीं बना पाई है। ग्लासडोर इस सालाना रैंकिंग को वर्क कल्चर, सीनियर मैनेजमेंट, लाभों और कंपेनसेशन आदी पर कर्मचारियों के रिव्यू के आधार पर तैयार करता है। फेसबुक और गूगल जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों की इस साल कई मुद्दों के कारण आलोचना की गई है। कई मामलों में तो कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से भी कंपनी के फैसलों का विरोध किया।
 

jyoti choudhary

Advertising