बड़ी राहत! नए साल में ऑटो सेक्टर से आई अच्छी खबर, मारुति  की दिसंबर सेल्स 2.5% बढ़ी

Wednesday, Jan 01, 2020 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः नए साल के पहले दिन ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर आई है। मारुति सुजुकी ने दिसंबर में अपनी बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त हासिल की है। मारुति ने दिसंबर महीने में कुल 1,22,784 कारों की बिक्री की है। दिसंबर 2018 में कंपनी ने 1,19,804 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले करीब एक साल से ऑटो सेक्टर में गिरावट और सुस्ती का जो आलम है उसे देखते हुए यह राहत देने वाली खबर है।

गौरतलब है कि पिछले पूरे साल में ऑटो सेक्टर की हालत खराब रही है। इसके पहले बस त्योहारी सीजन यानी अक्टूबर माह में मारुति की बिक्री में बढ़त हुई थी, इसके बाद नवंबर में मारुति की बिक्री में फिर से 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी।

जनवरी और फरवरी 2019 में बहुत मामूली बढ़त के बाद लगातार सात महीने मारुति की बिक्री में गिरावट देखी गई। जुलाई और अगस्त में तो मारुति की बिक्री में क्रमश: 35 और 36 फीसदी की गिरावट देखी गई। पूरे साल 2019 में मारुति ने 14,87,739 वाहन बेचे हैं।

दिसंबर में हालांकि मारुति के एंट्री लेवल यानी हैचबैक कारों के वर्ग (आल्टो, एस-प्रेसो और पुरानी वैगन आर) की बिक्री में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है और इसमें 23,883 वाहनों की बिक्री हुई लेकिन दूसरी छोटी कारों जैसे नई वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्व‍िफ्ट, बलेनो और डिजायर की बिक्री में करीब 28 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई। दिसंबर में इस सेगमेंट में मारुति ने 65,673 कारें बेची हैं। हालांकि मारुति की प्रीमियम सियाज सिडान कार की बिक्री में 62 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट देखी गई। इस दौरान मारुति ने सिर्फ 1,786 सियाज कारें बेची हैं। 

क्या कहा मारुति ने
कंपनी ने हाल में कहा था, 'आपको यह बताना चाहते हैं कि कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से पिछले एक साल में कंपनी के वाहनों की लागत पर काफी विपरीत असर पड़ा है। इसलिए अब यह कंपनी के लिए मजबूरी हो गई है कि इस अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा जनवरी 2020 तक विभिन्न मॉडलों की कीमतें बढ़ाकर ग्राहकों के ऊपर डाला जाए। यह कीमत बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल की कीमतों में बढ़त अलग-अलग होगी।'

महिंद्रा की बिक्री बढ़ी 
नई दिल्लीः घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की घरेलू बाजार में वाहन बिक्री दिसंबर महीने में एक प्रतिशत बढ़ी है। यात्री और यूटिलिटी वाहनों की बढ़ी बिक्री ने कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में आई गिरावट के प्रभाव को कम कर दिया। महिंद्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में वाहन बिक्री बढ़कर 37,081 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में उसने 36,690 वाहन बेचे थे। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 15,691 इकाइयों जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 15,225 इकाइयों पर पहुंच गई। 

हालांकि, अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ग्रामीण खपत कम होने से वाणिज्यिक वाहन बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 16,018 इकाइयों की रह गई। दिसंबर 2019 में कंपनी का वाहन निर्यात हालांकि 30 प्रतिशत गिरकर 2,149 वाहन रह गया। इससे कंपनी की कुल बिक्री एक प्रतिशत गिरकर 39,230 वाहन रह गई। कंपनी की अप्रैल-दिसंबर के दौरान कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत गिरकर 3.6 लाख वाहन रही है जबकि निर्यात गिरने के साथ उसकी कुल बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 3.8 लाख इकाइयों की रही। 
 

jyoti choudhary

Advertising