किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई क्रूड पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी

Saturday, Aug 12, 2017 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने सस्ते आयात को रोकने और घरेलू किसानों और रीफाइनर्स को लोकल प्राइस के लिए सपोर्ट देने के मकसद से क्रूड पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है। सरकार ने क्रूड पाम ऑयल की इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है और राइन्ड पर 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूसरे कच्चे खाद्य तेलों जैसे सोया और सनफ्लावर पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 17.5 फीसदी कर दिया गया है। 

क्रूड और रीफाइन्ड पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से मलेशिया और इंडोनेशिया से आने वाले सस्ते इंपोर्ट को कम करने में मदद मिलेगी, साथ ही किसानों को फायदा पहुंचेगा। बंपर प्रोडक्शन की वजह से किसानों को तिलहन की कीमतें मिनिमम सपोर्ट प्राइस से कम हो गई हैं। जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertising