नए साल में अनिल अंबानी के लिए अच्छी खबर, कर्ज का बोझ होगा कुछ कम

Friday, Jan 01, 2021 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली-आगरा (डीए) टोल रोड क्यूब हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को 3,600 करोड़ रुपए में बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने डीए टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को 3,600 करोड़ रुपए से अधिक में बेच दी है।

इस सौदे की घोषणा रिलायंस इंफ्रा और क्यूब हाईवे ने मार्च 2019 में की थी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक निश्चित बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस बिक्री से मिली पूरी राशि का इ्स्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। रिलायंस इंफ्रा ने अपनी कुल देनदारियों को 20 फीसदी घटाकर 17,500 करोड़ रुपए से 14,000 करोड़ रुपए कर दिया है।
 

jyoti choudhary

Advertising