खुशखबरी! ICICI ने सस्ता किया होम लोन, कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज

Monday, May 15, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप घर बनाने जा रहे है पर पैसे की कमी के कारण आप सोच विचार कर रहे है तो ये खबर आपकों खुश कर सकती है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक के बाद अब आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का होम लोन भी सस्‍ता हो गया है। आईसीआईसीआई ने अपने होम लोन की दरों में 30 आधार अंक यानी 0.30 फीसदी तक कटौती की है यानी अब आई.सी.आई.सी.आई. बैंक से 30 लाख रुपए तक का होम लोन 8.40 फीसदी ब्याज पर मिलेगा बैंक सैलरीड महिलाओं महिलाओं को ये खास आफर दिया जा रहा है।

एस.बी.आई. के बाद आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने 30 लाख रुपए के होम लोन पर जो 0.30% की कटौती की है, उसका सबसे बड़ा फायदा अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत लोन लेने वाले कस्टमर को मिलेगा। सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 6.50% तक इंटरेस्ट रेट में सब्सिडी दे रही है। इससे पहले मॉनिटरी पॉलिसी के दौरान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी बैंकों के रेट कटौती करने पर सवाल उठाए थे। उनके मुताबिक, बैंकों के पास रेट में कटौती करने की गुंजाइश बनी हुई है। पिछले दो साल में आरबीआई ने रेपो रेट में 1.50% की कटौती की है। 

Advertising