भारत में खुदरा मुद्रास्फीति 5.5% रहने का अनुमान

Sunday, Aug 28, 2016 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरीकी वित्तीय सेवाएं कंपनी गोल्डमैन साक्स ने खाद्य वस्तुओं की कीमतों के दबाव के चते चालू वित्त वर्ष (2016-17) में भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति संशोधित कर 5.5 प्रतिशत किया है। पहले उसका यह अनुमान 5.3 प्रतिशत का था।  

 

गोल्डमैन साक्स ने अपने शोध पत्र में कहा है कि ऊंची खाद्य कीमतों के चलते उसने इस सूचकांक के लिए अपने अनुमान में थोड़ी बढ़ौतरी की है। हालांकि उसका यह भी कहना है कि वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन में देरी के कारण बढ़ौतरी का यह जोखिम सीमित रहेगा। 

Advertising