इस साल सोना खरीदने से बचें

Tuesday, Feb 16, 2016 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः बीते साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले असेट्स के रूप में रहे गोल्ड से निवेशकों को इस बार तौबा कर लेनी चाहिए, ऐसा गोल्डमैन सैक्स का कहना है क्योंकि हाल ही में गोल्ड में लगातार गिरावट हुई है।

 

शेयर मार्कीट में उछाल आने के कारण गोल्ड की मांग में कमी आई है जिस कारण गोल्ड पिछले दो दिन में 1000 रुपए तक सस्ता हुआ है जबकि उसके पहले गोल्ड में जनवरी से लगातार तेजी बनी हुई थी। एक्सपर्ट के अनुसार गोल्ड में अभी गिरावट का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। चीन की अर्थव्यवस्था और अमरीका में मंदी की आशंका भी इस साल सोने के दाम को गिराने में सहायक हो सकते हैं।

 

गोल्डमैन का अनुमान है कि अगले 3 महीनों में गोल्ड के दाम 75,167 रुपए तक गिरेंगे और 10 महीनों में 68,332 रुपयों तक गिरने की संभावना है। गोल्डमैन का कहना है कि इसके दामों में आगे तेजी आ सकती है।

Advertising